महेंद्र सिंह धोनी CSK के लिए खेलेंगे और 2-3 IPL सीजन? साथी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

GridArt 20240129 145647241

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले सीजन आईपीएल सीजन ट्रॉफी दिलाई थी. हालांकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. वह रनों के लिए काफी जूझते नजर आए थे और जल्दी थक जा रहे थे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा था कि क्या अब धोनी आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे? इस सवाल का जवाब तब मिला, जब टीमों ने आईपीएल 2024 से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. चेन्नई ने कप्तान धोनी को रिटेन किया. अब धोनी के साथ खेलने वाले दीपक चाहर ने इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हें CSK के लिए कम से कम 2-3 आईपीएल सीजन खेलने चाहिए.

हालांकि धोनी कब आईपीएल को अलविदा कहेंगे ये बात तो सिर्फ वहीं जानते हैं, लेकिन फैंस उन्हें और भी आईपीएल के कुछ सीजन खेलते देखना चाहते हैं. इसी में दीपक चाहर भी शामिल हैं, जो माही को लंबे वक़्त चेन्नई के लिए खेलता हुआ देखना चाहते हैं. चाहर ने बताया कि वो धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं.

दीपक ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, ‘माही भाई अच्छी तरह से रिकवर हुए हैं. उन्हें सुपर किंग्स के लिए कम से कम 2-3 सीज़न खेलने चाहिए. मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं. हमारे पास साथ में कई फन मूमेंट्स हैं, जैसे PUBG खेलना. मैं उनसे सीखने के लिए बहुत लकी हूं.’

आईपीएल 2023 के बाद करवाई थी घुटने की सर्जरी

बता दें कि धोनी को आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान पर लंगड़ाते हुए देखा गया था. फिर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद माही ने घुटने की सर्जरी करवाई जिससे अब वो लगभग रिकवर हो चुके हैं. वहीं धोनी ने IPL 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू भी कर दी है.

अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 

धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 250 आईपीएल की 218 पारियों में 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, उनका बेस्ट स्कोर 84 रनों का रहा है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts