दिल्ली विधानसभा के चु्नावी दंगल में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (आप ) को फिर से सत्ता में लौटने की उम्मीद है वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी दावा कर रही है कि इस बार हम दिल्ली में बड़ा उलटफेर करेंगे. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की ओर से दावा किया गया है कि हम इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटें जीत लें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुस्लिम सीटों पर भी बड़ी बात कह दी.
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समय से इस इंतजार में थे कि पीएम मोदी कुछ कहें, उनकी गारंटी मिले, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है तो उनकी गारंटी मतलब गारंटी पूरी होनी की गारंटी है. पीएम मोदी की गारंटी के बाद अगर हम सारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है और भाजपा वही कहती है जो वह पूरा कर सकती है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.