Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या सूर्य उत्तरायण के साथ ही नीतीश कुमार पाला बदल लेंगे? JDU सांसद का बड़ा बयान

GridArt 20240116 104615160 jpg

मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की ओर से आयोजित चूड़ा दही भोज में शामिल हुए, उसके बाद जेडीयू कोटे से मंत्री रत्नेश सदा के सरकारी आवास पर आयोजित भोज में भी शारीक हुए. हालांकि उन्होंने दोनों जगहों पर मीडिया से दूरी बनाकर रखी. उनकी चुप्पी को लेकर भी सियासी गलियारों में भी कई तरह के कयास लगते रहे हैं. इस बीच जहानाबाद से जेडीयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें सीएम के पाला बदलने की चर्चा हो रही है।

क्या नीतीश पाला बदलेंगे?

चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अभी राजनीति में कोई बदलाव की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं, लिहाजा वह जो भी फैसला लेंगे, हम लोग उनके साथ रहेंगे. जेडीयू सांसद ने कहा कि जिस तरह की चर्चा मीडिया में चलती है, वैसी कोई बात नहीं है. हमलोग महागठबंधन के साथ हैं और मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

कोई बदलाव नहीं होगा अभी. आदरणीय नीतीश बाबू जो भी निर्णय लेंगे, हमलोग उनके साथ शुरू से हैं और अंत तक रहेंगे. इसलिए हमलोग इस पर कोई भी बात नहीं बोल सकते हैं. जो भी बात आएगी, नेतृत्व के माध्यम से आएगी. जो भी चर्चा हो रही है, सब आप लोगों (मीडिया) के बीच हो रही है. हमलोगों के बीच कोई ऐसी चर्चा नहीं हो रही है”- चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, जेडीयू सांसद, जहानाबाद

जहानाबाद सीट को लेकर क्या बोले?

जहानाबाद सांसद ने कहा कि अभी सीटों पर फैसला नहीं हुआ है. सभी पार्टियां कह तो रही है कि अभी समय है लेकिन हमारी ही पार्टी कह रही है कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए. वहीं महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी और वाम दलों की ओर से जहानाबाद सीट पर दावेदारी के सवाल पर चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि सभी दल अपनी दावेदारी करते हैं लेकिन मैं तो चुनाव लड़ूंगा और और जीतूंगा भी।