पटना: क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? ये सवाल पिछले कुछ समय से लगातार बना हुआ है. अब जेडीयू के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से भी मांग शुरू हो गई है, जिस वजह से फिर से चर्चा तेज हो गई।
हालांकि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पोस्टर के बारे में हमको पता नहीं है. हम नेताजी से मिले नहीं हैं. चर्चा तो लगातार हो रही है, वैसे भी बड़े नेताओं की चर्चा होती रहती है, यह कोई नई बात नहीं है. उनके मन में प्रेम है, सम्मान है तो कैसे रोका जा सकता है।
आपको बताएं कि पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता रोहित किसान की ओर से पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है, ‘नीतीश कुमार का फूलपुर स्वागत है.’ इससे पहले भी जेडीयू की उत्तर प्रदेश इकाई में केंद्रीय नेतृत्व को एक प्रस्ताव पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि यूपी के कई क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके इलाके से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ें।