पटना: महाराष्ट्र की सियासत में हुए अब तक के सबसे बड़े फेरबदल के बाद बिहार में भी कुछ ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही हैं. हालांकि इस मामले पर अब लालू यादव का बयान आ गया है. दिल्ली में जब लालू यादव से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे. इसका जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि कहां जाएंगे. वहीं शिक्षा मंत्री और केके पाठक मामले पर कहा कि कोई विवाद नहीं है. कुछ नहीं हो रहा है।
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हेल्थ चेकअप के लिए गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2024 में पीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया. लालू यादव ने कहा कि जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए. पीएम ऐसा जो पत्नी के साथ कोठी में रहे. यह पूरा बयान लालू यादव ने उस समय दिया जब उनसे यह पूछा गया कि, 2024 चुनाव के लिए विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा? इस पर लालू यादव ने कहा कि जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए. जो प्रधानमंत्री बिना पत्नी के रहते हैं, वो बहुत गलत है. ये खत्म करना चाहिए. जो भी पीएम बने, वो पत्नी के साथ होना चाहिए।
दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने आम चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर किए गए सवाल पर दावा किया कि महागठबंधन 300 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अजीत पवार के कहने से शरद पवार थोड़ी ना रिटायर हो जाएंगे।
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर भी आरजेडी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने पटना में कहा कि मोदी की विदाई की तैयारी करानी है. फिलहाल ब्लड टेस्ट कराने के लिए दिल्ली जा रहा हूं क्योंकि यह जांच दिल्ली में ही होती है. उसके बाद विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाऊंगा. मेरे आने से बीजेपी को चिंता हो चुकी है. वहीं लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी पर चार्जशीट होने के सवाल पर कहा कि ऐसी कितनी चार्जशीट हुई है. हम लोग डरने वाले नहीं है।