‘किसी भी कीमत पर संसद से पारित नहीं होने देंगे, अफसोस है कि नीतीश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में हैं’

GridArt 20240823 152653204

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 लोकसभा के सत्र में पेश किया गया था. इस दौरान बिल को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया था. हंगामे के बाद बिल पर अधिक चर्चा करने के लिए इसे जेपीसी में भेज दिया गया. एक तरफ सत्ता पक्ष इस बिल को सही ठहरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया है।

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर क्या बोले तेजस्वी: गुरुवार की शाम मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी बात रखी. तेजस्वी यादव ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि कि हमारी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुरू से ही अकलियत के हरेक मुद्दे पर संवेदनशील रहे हैं. किसी भी धार्मिक मामलों में सरकार की दखल-अंदाजी के खिलाफ हैं।

“इन संशोधनों से ना सिर्फ मुस्लिम बल्कि दीगर मजहबों के मजहबी, सकाफ़ती और जायदाद के हुक़ूक़ पर असर पड़ेगा. एक गलत नजीर कायम होगी.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘आरजेडी इस बिल का विरोध करेगी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी मोदी-नीतीश NDA की इस गैर संवैधानिक, गैर जरूरी प्रस्तावित संशोधन बिल जो की मुल्क के सेक्युलर ताने-बाने को तोड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से लाया गया है, उसका पुरजोर विरोध करती है. तेजस्वी यादव ने आये हुए डेलीगेशन को तसल्ली दिलाया कि हम उनके साथ हैं।

‘संसद से पारित नहीं होने देंगे’- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि वे इस बिल को पास होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर इसको संसद से पारित नहीं होने देंगे और इस लड़ाई को सभी फोरम पर लड़ेंगे. अफसोस है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बिल के समर्थन में हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts