क्या प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाने से हट जाएगा एक्स हैंडल का वेरिफाइड बैज? जानें क्या कहती है पॉलिसी

twitter x elon

एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी को लेकर हर दूसरे यूजर के मन में सवाल रहता है। क्या आपके दिमाग में भी यही सवाल है कि एक्स हैंडल पर प्रोफाइल फोटो बदलने से वेरिफाइड बैज हट जाएगा? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकता है।

प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया तो क्या हट जाएगा ब्लू टिक

देश में स्वतंत्रता दिवस का मौका है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो पर देश का झंडा लगाना पसंद करते हैं।

फेसबुक, वॉट्सऐप से लेकर एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स नेशनल फ्लैग को लगाते हैं। ऐसे में तिरंगा लगाने के साथ ही बहुत से एक्स हैंडल यूजर्स अपना वेरिफाइड बैज गंवा चुके हैं।  ऐसे में एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी क्या कहती है, बता रहे हैं-

इन वजहों से हटाया जा सकता है आपका वेरिफाइड बैज

एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी के मुताबिक वेरिफाइड बैज कुछ कारणों से ऑटोमैटिकली रिमूव हो सकता है।  की पॉलिसी के मुताबिक वेरिफाइड बैज इनएक्टिव और इनकम्प्लीट अकाउंट से रिमूव हो सकता है। ऐसा होने के पीछे तीन वजहें जिम्मेदार होंगी-

  • अगर एक्स हैंडल यूजर अपनी प्रोफाइल से फोटो को हटाता है तो वेरिफाइड बैज हट सकता है।
  • इसी तरह यूजर अगर वेरिफाइड इमेल एडरेस और फोन नंबर को हटाता है तो यह बैज हट सकता है।
  • एक्स हैंडल यूजर अगर अपने डिस्प्ले नेम को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव करता है तो बैज हट सकता है।

दरअसल, एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी के मुताबिक प्रोफाइल फोटो, वेरिफाइड इमेल-फोन नंबर और डिस्प्ले नेम एक कम्प्लीट अकाउंट के लिए जरूरी हैं।

इन तीनों कंडीशन में किसी तरह का बदलाव होता है तो वेरिफाइड बैज हट सकता है। एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) हेल्प डेस्क (X Help Desk)  के मुताबिक प्रोफाइल, डिस्प्ले नेम और यूजर नेम को बदलने के साथ ही आपका ब्लू टिक कुछ समय के लिए हट सकता है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts