Pushpa 2 का बेड़ा गर्क कर पाएगी राम चरण की Game Changer?, एडवांस बुकिंग कमाई में छाप डाले इतने करोड़

08 01 2025 game changer collection 23863124

10 जनवरी को साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक एस एस राजामौली की मेगा ब्लॉकबस्टर मूवी आर आर आर (RRR) के 2 साल बाद राम सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं।

ऐसे में फैंस को गेम चेंजर का बेसब्री से इंतजार है। मंगलवार से गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो गई है और फिल्म ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। जिसके चलते रिलीज से पहले इस मूवी ने इतना कारोबार कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राम चरण की ये मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) को टक्कर दे सकती है।

एडवांस बुकिंग कलेक्शन गेम चेंजर ने किया कमाल

7 जनवरी को मेकर्स की तरफ से इंडिया में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग विंडो को खोला है और पहले ही दिन फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी कि गेम चेंजर को अच्छी एडवांस बुकिंग मिलेगी और फिलहाल ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रिपोर्ट सैकनिल्क की तरफ से दी गई है।

इसके मुताबिक राम चरण की गेम चेंजर ने रिलीज से 2 दिन पहले तक भारत में अब तक 1.86 करोड़ का कारोबार कर लिया है। एडवांस में कमाई का ये आंकड़ा अभी और बढ़ता दिख सकता है। हालांकि, ये कहना जल्दबाजी होगा कि गेम चेंजर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पर भारी पड़ सकती है।

किन-किन भाषाओं में कितनी बुकिंग

मूलरुप से गेम चेंजर एक तेलुगु भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर ने किया है, जो इससे पहले आई और रोबोट जैसी धमाकेदार फिल्में बना चुके हैं। इस बीच जानते हैं कि किन-किन भाषाओं में गेम चेंजर की कितने टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है-

  • तेलुगु- 51818 टिकट
  • तमिल- 5242 टिकट
  • हिंदी- 9889 टिकट
  • कुल- 66949 टिकट
  • एडवांस कलेक्शन- 1.86 करोड़

कियारा संग नजर आएंगे राम चरण 

ये पहला मौका होगा कि जब राम चरण बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में वह एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। गेम चेंजर के ट्रेलर को सिनेप्रेमियों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.