बरकरार रहेगी या जाएगी आरजेडी MLC की सदस्यता? किसी भी वक्त आ सकता है सभापति का फैसला

GridArt 20240116 173646039

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आरजेडी ने अपनी पार्टी के एमएसली रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द करने की मांग विधान परिषद सभापति से कर दी है। आरजेडी की मांग पर विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर आझ अपना फैसला सुना सकते हैं। रामबली चंद्रवंशी की विधान परिषद सदस्यता रहेगी या जाएगी, इसपर किसी भी वक्त फैसला आ सकता है।

दरअसल, आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबे समय से अपनी ही पार्टी और सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोला था और जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर अपनी ही पार्टी के विधान पार्षद की सदस्यता रद्द करने की मांग की है, जिसपर आज फैसला आना है।

विधान परिषद में विरोधी दल के उप मुख्य सचेतक सुनील सिंह ने इसको लेकर सभापति को पत्र लिखा था और रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। रामबली चंद्रवंशी आरक्षण संशोधन अधिनियम पर अति पिछड़ा समाज के अधिकार को लेकर आवाज उठा रहे हैं और खुले मंच से जातीय सर्वेपर सवाल खड़े कर रहे थे। जिसपर आरजेडी ने रामबली चंद्रवंशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts