BiharPatna

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करेंगे सरेंडर

Google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह शनिवार यानी आज कोर्ट में पेश होंगे। पवन सिहं चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में सरेंडर करेंगे। पवन सिंह लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार थे। लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के क्रम में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में काराकाट लोक सभा के अलग-अलग 6 थानों FIR दर्ज हुआ था।

जानकारी के अनुसार,आज पवन सिंह कोर्ट में पेश होंगे। पवन सिंह की पेशी के बाद कोर्ट फैसला लेगा की उनकी गिरफ्तारी होगी या नहीं। मिली जानकारी अनुसार व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के कोट न:-3 में आज 11 बजे पवन सिंह की पेशी होगी। इसकी जानकारी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के अधिवक्ता ने दी है।

बता दें कि, पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने जदयू और राजद के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर भी दी थी। चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान पवन सिंह ने रोड शो भी किया था। रोड शो के बाद ही पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए थे। रोहतास जिले के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के 6 मामले दर्ज किए गए थे। जिसकी पुष्टि रोहतास पुलिस ने की थी।

उधर, इसी मामले में आज पवन सिंह कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। मालूम हो कि केस दर्ज होने के बाद बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया था कि भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह को जितने गाड़ी की परमिशन दी गई थी। उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया। जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण