तेजस्वी यादव को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें? CBI की चार्जशीट पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब कोर्ट में दाखिल की गई सीबीआई की चार्जशीट पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई ने 3 जुलाई को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। पहले इस मामले लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम शामिल था लेकिन बाद में दाखिल की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम भी जोड़ा गया। चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम सामने आने के बाद से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। बिहार में विपक्ष ने इस मामले को लेकर उनका इस्तीफा मांगा है।
लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं।
वहीं, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान संख्या D-1088 (एबी एक्सपोर्ट्स प्रा.लि.) के नाम रजिस्टर्ड है। सीबीआई के मुताबिक इस कंपनी के मालिक तेजस्वी प्रसाद यादव और उनका परिवार है। इस संपत्ति का आज बाजार मूल्य 150 करोड़ है। इसे खरीदने में मुंबई के जेम्स और ज्वेलरी के कारोबारियों ने पैसे लगाए। कागज पर यह कंपनी का ऑफिस है, लेकिन तेजस्वी इसे अपने घर की तरह इस्तेमाल करते हैं। तेजस्वी ने 9 नवंबर 2015 को इस कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.