Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद क्या I.N.D.I.A गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ मिलेगा? पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 153323543 scaled

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। लोकसभा अध्यक्ष अब उनकी सदस्यता बहाल कर सकते हैं या राहुल गांधी शीर्ष अदालत के आदेश को लेकर एक सांसद के रूप में अपनी सदस्यता बहाल करने की अपील कर सकते हैं।

‘राहुल की सजा पर रोक लगने के बाद  I.N.D.I.A गठबंधन को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा’

पोल में जनता से यह पूछा था कि ‘ राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद क्या I.N.D.I.A गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ मिलेगा?’  इसके लिए हमने जनता के सामने ‘हां’, ‘नहीं’ और ‘कह नहीं सकते’, तीन ऑप्शन दिए थे। इस पोल में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमें कुल 9397 लोगों की राय जानने का मौका मिला। इस पोल में ज्यादातर लोगों का कहना था कि राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद भी  I.N.D.I.A गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ नहीं मिलेगा। वहीं कुछ हद तक लोगों का यह मानना था कि इस फैसले से I.N.D.I.A गठबंधन को लाभ मिलेगा। वहीं बेहद कम लोग ही ऐसे थे जो इस पर राय देने की स्थिति में नहीं थे और उन्होंने ‘कह नहीं सकते’ का ऑप्शन चुना।

आंकड़ों में कैसा रहा पोल का नतीजा?

आंकड़ों की बात करें तो इस मतदान में कुल 9397 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर, यानी 82 फीसदी लोगों का मानना था कि राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद भी  I.N.D.I.A गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ नहीं मिलेगा। वहीं करीब 16 फीसदी लोगों का मानना था कि इस फैसले से I.N.D.I.A गठबंधन को लाभ मिलेगा। उनका जवाब ‘नहीं’ था जबकि करीब 2 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने ‘कह नहीं सकते’ का ऑप्शन चुना।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *