लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? प्रशासन ने पारित किया प्रस्ताव; पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20231221 161419174

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का प्रस्ताव मेयर ने प्रशासन के सामने रखा था कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए।” प्रशासन ने प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब यह प्रस्ताव डीआरएम कार्यालय के माध्यम से भारतीय रेलवे को भेजा जाएगा। उनके स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां से प्रस्ताव 2 दिनों के भीतर भेजा जाएगा।”

इन स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम

इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं। यूपी के फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम मां भेला देवी धाम किया गया था। वहीं मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.