भागलपुर : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर और आसनसोल और मालदा मंडलों के रेल प्रबंधकों की उपस्थिति में क्षेत्र के सांसदों के साथ मंगलवार को आसनसोल में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। मंडल समिति की बैठक में मालदा और आसनसोल मंडल नेटवर्क के प्रमुख मुद्दों और विकास पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद अजय मंडल ने भागलपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भागलपुर और जमालपुर के बीच मेमू ट्रेनों का प्रस्ताव रखा।
इसकी जानकारी मालदा रेलमंडल की जानकारी रूपा मंडल ने दी। सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की। हाल ही में कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं जो यात्रियों के लिए बहुत आरामदायक और तेज परिवहन के साधन हैं।
सांसद सिन्हा ने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने और आसनसोल-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा। सासंद खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस की रेक और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने का प्रस्ताव रखा। सांसद गिरिधारी यादव ने भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन के समय में संशोधन, धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव और कटोरिया में पीआरएस खोलने का प्रस्ताव रखा।
सांसद सरफराज अहमद ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और सप्ताह में तीन दिन गिरिडीह-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया। इसके अलावा सांसद सरफराज अहमद ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को कोडरमा-गिरिडीह-मधुपुर मार्ग पर सप्ताह में कम-से-कम तीन दिन चलाने और आसनसोल-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को मधुपुर तक विस्तारित करने की भी सलाह दी। माननीय सांसद नलिन सोरेन ने अंडाल-पलस्थली लाइन को फिर से खोलने, विद्यासागर में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव और आसनसोल-दुमका पैसेंजर के लिए मेमू रैक का प्रस्ताव रखा।
सांसद कीर्ति झा आजाद ने बर्द्धमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और बर्द्धमान में अधिक यात्री सुविधाओं की मांग की। उन्होंने जोगबनी एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों में पैंट्री कार की आवश्यकता का भी जिक्र किया। सांसद शताब्दी रॉय के प्रतिनिधि ने हूल एक्सप्रेस में अधिक एसी कोचों की मांग की, जबकि सांसद ईशा खान चौधरी के प्रतिनिधि ने गौर एक्सप्रेस रेक को एलएचबी में परिवर्तित करने और खाल्तीपुर में नए फुट ओवरब्रिज की मांग की।