Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीतामढ़ी से नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत? महज 6 घंटे में होगी दिल्ली की यात्रा

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 18, 2023 #vande bharat express
GridArt 20231218 121242000

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 से पहले बिहार के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेल विभाग ने सीतामढ़ी से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चला सकती है जिससे अब बिहार की यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी से दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन जल शुरू होने वाली है और यह यात्रा सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर और कोई भी नहीं हो सकती है।

इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रस्ताव रेलवे को भेजा है। दवा यह भी किया जा रहा है की ट्रेन से मात्रा 6 घंटे से सीतामढ़ी से नई दिल्ली का सफर तय होगा एवं सीतामढ़ी से परिचालन सुबह 6:00 बजे किया जाएगा।

वहीं, जब डीआरएम विनय श्रीवास्तव से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की ऐसी कोई भी सूचना हमारे पास नहीं है कि समस्तीपुर रेल मंडल से वंदे भारत का परिचालन होगा एवं सीतामढ़ी से दिल्ली हम 6 घंटे में पहुंच जाएंगे ऐसा मुझे नहीं लगता है हमारी ट्रेनों की जो स्पीड है उसमें यहां संभव नहीं है।