‘विधायक को लहरा देंगे..’,दबंग डिप्टी मेयर ने मीडिया के सामने प्रेम कुमार को दी धमकी, जानें क्यों बिगड़ पड़ी चिंता देवी
बिहार के गया नगर निगम की महिला डिप्टी मेयर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने खुलेआम मीडिया के सामने बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को धमकी दी. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि ‘अगर विधायक जी मिल जाएं तो लहरा देंगे’. डिप्टी मेयर के इस बयान से सियासी माहौल बिगड़ गया है. दरअसल, डिप्टी मेयर चिंता देवी प्रेम कुमार के बयान से नाराज चल रही है।
विधायक के खिलाफ खोला मोर्चाः डॉ. प्रेम कुमार के बयान को लेकर डिप्टी मेयर चिंता देवी ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिप्टी मेयर चिंता देवी ने प्रेम कुमार पर निशाना साधा. कहा कि विधायक जी नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. ‘हम लोग 53 वार्ड में घूम-घूम कर दिन-रात वोट मांगते हैं तब जीत कर आते हैं लेकिन प्रेम कुमार विधायक हैं. वह खुद चुनाव नहीं जीतते बल्कि उनके चमचे लोग उनको चुनाव जिताने का काम करते हैं।
“विधायक जी चाहते हैं कि नगर निगम के पार्षद यहां नहीं रहे तो इन कार्यों को बंद कर दें. खुद विधायक ही नगर निगम का सारा काम देखें. गत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान प्रेम कुमार ने निगम के जनप्रतिनिधियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. वे क्या चाहते हैं कि हमलोग नहीं रहे, सिर्फ वही रहे? उनके इस बयान के खिलाफ हमलोग थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराएंगे. इतना ही नहीं अगर विधायक जी कहीं मिल जाए तो उनको लहरा देंगे.” -चिंता देवी, डिप्टी मेयर, नगर निगम, गया
प्रेम कुमार के खिलाफ आवेदनः नगर निगम के वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार के द्वारा प्रेम कुमार के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिक हेतु आवेदन भी दिया गया है. आवेदन में यह कहा गया है कि प्रेम कुमार के द्वारा निगम के जनप्रतिनिधि को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपुर्ण है. इससे यह प्रतीत होता है कि डॉ. प्रेम कुमार अनुसूचित जाति से आने वाले लोगों का अपमान कर रहे हैं. इस मामले में कोतवाला थानाध्यक्ष ने बताया कि पार्षदों की ओर से आवेदन दिया गया है।
“पार्षद कुंदन कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पूरे मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.” -आशीष कुमार मिश्रा, कोतवाली थानाध्यक्ष
क्या है मामला? दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने अपने एक बयान में कहा कि गया नगर निगम में गलत लोग चुनकर आए हैं. इसको लेकर गया नगर निगम के अधिकारियों में आक्रोश हैं. पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर ने प्रेम कुमार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मंत्री प्रेम कुमार गया से विधायक बीजेपी भी हैं. वर्तमान में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.