वाशिंगटन, एजेंसी। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से आने वाली अजीब सी आवाज अंतरिक्षयात्रियों को सुनाई दे रही। अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने नासा के मिशन कंट्रोल को अंतरिक्ष यान में एक स्पीकर से आने वाली एक अज्ञात आवाज के बारे में सचेत किया। बुच विल्मोर और मिशन कंट्रोल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को मिशिगन के अंतरिक्ष विशेषज्ञ रॉब डेल ने साझा किया है।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस अजीब सी आवाज के पीछे कारण क्या है। बता दें कि बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अलग करके पृथ्वी पर लाने की योजना है।
नियमित अंतराल पर आ रही आवाज विल्मोर के अनुसार, यह आवाज एक नियमित अंतराल पर आ रही है, ऐसा लगता है जैसे कुछ चल रहा हो। विल्मोर ने फोन का स्पीकर उस दिशा में किया ताकि मिशन कंट्रोल इसे सुन सके। मिशन कंट्रोल का कहना है कि यह आवाज ऐसी है जैसे कोई संदेश भेजा जा रहा है। शुरुआती जांच में पता लगा कि स्पेसक्राफ्ट के स्पीकर से यह आवाज आ रही है।