Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल के बिहार दौरे के साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल, कांग्रेस MLA ने दिया ये जवाब

ByLuv Kush

जनवरी 18, 2025
IMG 9756

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन में प्रतिपक्ष के नेता बनने के बाद पहली बार बिहार आए तो बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे और राहुल गांधी का स्वागत किया गाजे बाजे के साथ किया गया. वहीं इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान: राहुल केस्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन अभी भी है. हम लोग इस बार एनडीए गठबंधन को पटखनी देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने हिसाब से राज्यों में चुनाव लड़ते हैं, लेकिन बिहार में ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव ने सब कुछ साफ कर दिया है.

“तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि आज भी हमारा इंडिया गठबंधन है और क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते पहले जो गठबंधन है वह भी जारी रहेगा. तेजस्वी यादव ने कांग्रेस से अलग होने की बात नहीं कही है. गठबंधन टूटने की कोई बात नहीं है.“- छत्रपति यादव, कांग्रेस विधायक

विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक: वहीं कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बिहार आए हैं. काफी खुश हैं. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और उनके बिहार आने से कार्यकर्ताओं में जोश और ज्यादा बढ़ेगा. पार्टी कार्यालय में भी वह विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करने वाले हैं.

“राहुल गांधी जो मंत्र देंगे उसी के अनुसार हम लोग काम करेंगे और हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत होगा. राहुल गांधी के बिहार दौरा से सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे विपक्षी दल को बिहार में फायदा होगा. हम एकजुट हैं. कोई कुछ भी कहे लेकिन बिहार में महागठबंधन एकजुट होकर अगली लड़ाई लड़ने का काम करेगी.“- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक

सदाकत आश्रम भी जाएंगे राहुल: कुल मिलाकर देखें तो राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधी मौर्य होटल पहुंचे. वहीं उनकी मुलाकात आरजेडी के तेजस्वी यादव से भी हुई है और राहुल गांधी उसके बाद सीधे बापू सभागार में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. उसके बाद सदाकत आश्रम जाएंगे, जहां कार्यकर्ताओं से रूबरू भी होंगे और कर्मचारियों के लिए जो नया आवास सदाकत आश्रम परिसर में बनाया गया है, उसकी चाबी भी कर्मचारियों को सौंपने का काम करेंगे.

राहुल गांधी के दौरे से बिहार कांग्रेस में उत्साह:राहुल गांधी ने बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं राहुल गांधी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि राहुल गांधी के आगमन से बिहार कांग्रेस में नई जान आ गई है.

तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन को लेकर क्या कहा था?: तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव तक ही इंडिया गठबंधन था. हालांकि बाद में उन्होंने यू टर्न ले लिया और कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में है और हम साथ-साथ हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *