देशभर में लोकसभा चुनाव का मतगणना हो रहा है. सुबह 8 बजे से ही लगातार मतगणनाओं का रुझान भी सामने आ रहा है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में भी शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है. राजधानी पटना में मतगणना के रुझान आते ही सभी पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिए गए है।
राजद कार्यालय के बाहर पुलिस मुस्तैद: मिली जानकारी के अनुसार, राजद कार्यालय के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में पुलिस जवान को मुस्तैद कर दिया गया है. मतगणना के रुझान आने के बाद राजद कार्यालय में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इसके बावजूद किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर दिए हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी का कहना है कि शाम तक हम लोगों की यही पर ड्यूटी लगाई गई है।
जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध: जानकारी हो कि पटना के वीर चंद पटेल पथ में ही भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का कार्यालय है. ऐसे में कहीं ना कहीं मतगणना के रुझान आने के साथ ही कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हो जाता हैं. इस बार जिला प्रशासन ने राजधानी पटना में किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं निकालने का आदेश जारी किया गया है।
मतगणना के लिए धारा 144 लागू: बता दें कि आज मतगणना के दिन मंगलवार को एएन कॉलेज के सामने बोरिंग रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है और धारा 144 इस क्षेत्र में लागू है. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आएंगे और जो प्रत्याशी होंगे उनके वहां एएन कॉलेज के पीछे अटल पथ के सर्विस लेन में पार्क किए जाएंगे. सुबह 8:00 से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
40 लोकसभा सीटों पर मतगणना: देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जल्द ही शुरू होने वाली है और आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर नतीजे आएंगे जिसके लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. आज राज्य भर के 36 केंद्रों पर मतगणना होगी।