WJAI की दिल्ली-एनसीआर की नई टीम गठित, अध्यक्ष पंकज प्रसून ने की घोषणा
- श्री इमरान खान को महासचिव, श्री सुभाष चंद्र एवं श्री रौशन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
-
संयुक्त सचिव दीप्ति अंगरीश और सचिव के रूप में श्री हर्ष नाथ झा व आशुतोष झा का मनोनयन
नई दिल्ली। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के दिल्ली-एनसीआर की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज प्रसून ने वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कौशल जी के निर्देशानुसार नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इससे पहले 29 दिसंबर, 2023 शुक्रवार को नोएडा में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिल्ली एनसीआर चैप्टर की बैठक हुई। इसमें नई टीम को लेकर व्यापक विमर्श हुआ। विमर्श से निकले नामों को केंद्रीय टीम के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष श्री पंकज प्रसून ने नामों की घोषणा कर दी।
वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज प्रसून ने बताया कि वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर में श्री इमरान खान को महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष चंद्र एवं श्री रौशन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव के रूप में श्री हर्ष नाथ झा व आशुतोष झा कार्य को देखेंगे। पत्रकार सुश्री दीप्ति अंगरीश को संयुक्त सचिव बनाया गया है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री प्रकाश झा को सौंपी गई है। दिल्ली-एनसीआर के कार्यसमिति में श्री साहुल कुमार, श्री अशरफ खान, श्री शंभू कुमार, श्री आदर्श कुमार, श्री अर्जुन नागर, श्री रमन शर्मा, श्री नवनीत कोली, श्री नौमान खान, श्री अशर इब्राहिम, श्री बाबा सिद्दिकी, श्री वेद कुमार, श्री दीपक कुमार एवं श्री वरुण कुमार को जगह दी गई है। दिल्ली एनसीआर की नई टीम की घोषणा होने पर राष्ट्रीय महासचिव द्वय श्री अमित रंजन व श्री अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ माधो सिंह, श्री संजीव आहूजा व डॉ वीणा सिंह ने अपार हर्ष जाहिर करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
दिल्ली एनसीआर चैप्टर की नई कार्यसमिति ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2024 में देश की राजधानी दिल्ली में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के नामचीन पत्रकार और अन्य सामाजिक क्षेत्रों से लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.