जुलाई के आखिरी सप्ताह में होगा भव्य अधिवेशन, वेब पत्रकारों के हितों पर होगी खुलकर चर्चा
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान जब देशभर के सांसद संसद भवन में नीतियों पर मंथन करेंगे, ठीक उसी समय दिल्ली में वेब और डिजिटल पत्रकारों का भी एक ऐतिहासिक ‘महाकुंभ’ आयोजित किया जाएगा। वेब पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के दिल्ली-एनसीआर चैप्टर की ओर से इस आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।
नोएडा स्थित सेक्टर-62 कार्यालय में चैप्टर की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली एनसीआर चैप्टर अध्यक्ष पंकज प्रसून ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में “वेब और डिजिटल पत्रकारों का भविष्य” विषय पर एक वृहत सेमीनार-सह-अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
पत्रकार हितों पर होगा फोकस
इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार से वेब पत्रकारों के लिए प्रमुख मांगों—जैसे कम से कम 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, पेंशन योजना, कानूनी सुरक्षा और किफायती दर पर आवासीय भूमि उपलब्ध कराने—पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से रेवेन्यू जेनरेशन पर भी एक सत्र रखा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री और दिग्गज होंगे शामिल
महासचिव इमरान खान ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और मीडिया जगत की दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उपाध्यक्ष रौशन श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही आयोजन की तिथि और स्थल की घोषणा की जाएगी।
संगठनात्मक तैयारी भी तेज
सह सचिव संतोष कुमार ने बताया कि देशभर के वेब पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा और WJAI की सदस्यता मुहिम भी जल्द शुरू की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, सह सचिव हर्षनाथ झा, आशुतोष झा, और कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार को विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कहा कि राष्ट्रीय समिति की बैठक भी इसी अवसर पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
सप्ताहिक समीक्षा बैठकें होंगी आयोजित
यह भी तय किया गया है कि कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु हर सप्ताह बैठक आयोजित की जाएगी ताकि आयोजन को हर स्तर पर सफल बनाया जा सके।