पति की दूसरी शादी से नाराज महिला ने करवाई ससुर की हत्या
नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने अधेड़ शख्स की हत्या का खुलासा कर लिया है. हत्याकांड को उसकी बहू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी बहू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
ससुर की हत्या के आरोप में बहू गिरफ्तार
4 दिसंबर को अरपा गांव निवासी रामयतन शर्मा के पुत्र विमलेश कुमार उर्फ लाला सिंह को बदमाशों ने घर से बुलाकर पूर्व मुखिया के ईंट-भट्ठा के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक विमलेश कुमार की पत्नी कामता देवी द्वारा लिखित शिकायत में पहली बहू समेत 5 लोगों को हत्या मामले में नामजद अभियुक्त बनाया था. इसी आवेदन के आधार पर नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया.
पति की दूसरी शादी से नाराज थी महिला
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि एसआईटी ने नामजद अभियुक्तों से पूछताछ करना चाहा तो आरोपी बहू लगातार पुलिस को अपना पता गलत बताकर गुमराह कर रही थी. उसकी शादी वर्ष 2011 में मृतक लाला सिंह के पुत्र मुकेश कुमार से हुई थी. मुकेश कुमार मंद बुद्धि था, इसलिए वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच 7-8 वर्षों से न्यायालय में मामला चल रहा था. इसी विवाद के बीच मृतक ने अपने पुत्र की दूसरी शादी कहीं और करवा दिया.
दोस्तों के साथ मिलकर ससुर को मरवाया
डीएसपी ने बताया कि दूसरी शादी के एक साल पहले मृतक को पोता हुआ. जिसकी भनक मृतक की पहली बहू को लगी, जो उसे नागवार गुजरा और संपत्ति हासिल करने के उद्देश्य से पहली बहू ने पति की बजाय ससुर की हत्या करने की साजिश रची. इस हत्याकांड में अरपा गांव निवासी रामलखन सिंह का पुत्र अनिल सिंह उर्फ टुनटुन ने लाइनर का काम किया. टुनटुन ने पटना के विक्रम थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी शंभु शर्मा के बेटे चंदन कुमार और अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र झुनाठी गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ रजनीश शूटर को एक स्कार्पियो से गांव ले गया था.
“हत्याकांड में एक महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में ये बात सामने आई है कि महिला ने पति की दूसरी शादी से नाराजगी के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में शामिल सभी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.”- सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.