Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में महिला की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में सनसनी

BySumit ZaaDav

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230610 170714718

खबर बिहार के नालंदा जिला से है जहाँ नूरसराय थाना क्षेत्र के भंगवल विगहा गॉव में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.हत्या की इस वारदात को पड़ोसी के परिवार ने अंजाम दिया है।

मृतक महिला भंगवल विगहा गॉव निवासी महेश प्रसाद की पत्नी किरण देवी है ।मृतका के परिवार के सदस्य ने बताया की किरण देवी के घर मे पड़ोस की महिला रिंकू देवी आई थी, जिसे बिजली का करंट लग गया था.करंट लगने के बाद महिला ठीक भी हो गई,पर रिंकू के परिवार ने इसके एवज में किरण देवी से 5 हजार जुर्माना की मांग करने लगे,पर किरण देवी ने किसी तरह की जुर्माना राशी देने से इंकार कर दी।

इसके बाद दोनो परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया.रिंकू देवी के परिवार ने किरण को घर से खीचकर बाहर ले गए और बेरहमी के साथ मारपीट की,जिसकी वजह से रिंकू की मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *