खबर बिहार के नालंदा जिला से है जहाँ नूरसराय थाना क्षेत्र के भंगवल विगहा गॉव में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.हत्या की इस वारदात को पड़ोसी के परिवार ने अंजाम दिया है।
मृतक महिला भंगवल विगहा गॉव निवासी महेश प्रसाद की पत्नी किरण देवी है ।मृतका के परिवार के सदस्य ने बताया की किरण देवी के घर मे पड़ोस की महिला रिंकू देवी आई थी, जिसे बिजली का करंट लग गया था.करंट लगने के बाद महिला ठीक भी हो गई,पर रिंकू के परिवार ने इसके एवज में किरण देवी से 5 हजार जुर्माना की मांग करने लगे,पर किरण देवी ने किसी तरह की जुर्माना राशी देने से इंकार कर दी।
इसके बाद दोनो परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया.रिंकू देवी के परिवार ने किरण को घर से खीचकर बाहर ले गए और बेरहमी के साथ मारपीट की,जिसकी वजह से रिंकू की मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।