Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई महिला, स्वास्थ्य विभाग ने बताया क्यों हुआ ऐसा

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2023
GridArt 20230714 125216100 scaled

बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड में महिला की नसबंदी के बाद भी उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में महिला ने नसबंदी करवाई थी, इसके बावजूद वह जांच में 2 महीने का गर्भ पाया गया है। बता दें कि महिला के पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ऑपरेशन के एक पर्सेंट फेल होने की गुंजाइश रहती है। विभाग ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और इसकी जांच एक कमेटी करेगी।

17 नवंबर को हुआ था ऑपरेशन

हैरान कर देने वाला यह मामला जिले के छापा पंचायत के कोडवाडीह के रहने वाली रेखा देवी का है। रेखा देवी पहले से ही दो पुत्रों और दो पुत्रियों की मां है। बीते वर्ष 17 नवंबर को रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन को लेकर शिविर लगाया गया था। इसमें रेखा देवी ने नसबंदी का ऑपरेशन करवाया और उसके बाद वह अपने घर चली गईं थी। महिला को 2 महीने पता चला कि वह फिर से गर्भवती हो गई। महिला ने अल्ट्रासाउंड भी करवाया, जिसमें उसके 2 महीने की गर्भवती होने की बात सामने आई।

सिविल सर्जन ने बताया क्यों हुआ ऐसा
रेखा देवी अब अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रही है। उधर, जमुई के सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि यह एक ऑपरेशन है, जिसमें एक प्रतिशत असफल होने की गुंजाइश रहती है। सिविल सर्जन ने कहा कि जमुई में भी ऐसा मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिले में इसके लिए एक समिति है जो मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुआवजे का भी प्रावधान है और इसमें दंपति की इच्छा अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *