नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया महिला थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लखीसराय की भवानी कुमारी ने अपने पति से तलाक लेने के लिए उस पर झूठा केस दर्ज कराया। पुलिस जांच में यह मामला फर्जी पाया गया है।
जानकारी के अनुसार, भवानी कुमारी ने उत्तर प्रदेश के ककोरझ निवासी जयप्रकाश दुबे से 20 जून 2023 को प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक साल का बच्चा भी है। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद भवानी का खरीक थाना क्षेत्र के कठेला निवासी कुणाल कुमार से प्रेम संबंध शुरू हो गया। इसके बाद भवानी ने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना शुरू कर दिया।
पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने नवगछिया एसपी कार्यालय में आवेदन देकर जयप्रकाश दुबे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जांच में मामला संदिग्ध लगने पर एसपी ने केस को महिला थाना स्थानांतरित किया।
महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी ने महिला, उसके प्रेमी और पति को बुलाकर पूछताछ की, जिसमें महिला ने स्वीकार किया कि उसने तलाक लेने के उद्देश्य से यह झूठा मामला दर्ज कराया था। साथ ही पति ने भी बताया कि उसने अपनी पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट ककोरझ थाना में दर्ज कराई थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को पियूआर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसमें अन्य कोई साजिश तो नहीं है।