किन्नर के साथ पति बांटने को मजबूर हुई महिला !

2024 12image 15 32 405801638innr

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोपागंज क्षेत्र के काछीकला गांव में एक युवक को अपने पत्नी के साथ समय बिताने और किन्नर के साथ 10 दिन रहने का समझौता करना पड़ा। यह घटना तब सामने आई जब किन्नर समुदाय के लोग युवक की शादी से नाराज हो गए और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे।

2010 से किन्नर के साथ था प्रेम संबंध

मिली जानकारी के अनुसार युवक का 2010 से गाजीपुर के किन्नर रोशनी के साथ प्रेम प्रसंग था। रोशनी ने कई बार युवक की मदद की थी और उनके बीच कई तस्वीरें और वीडियो भी थीं। हालांकि 2 साल पहले युवक ने शादी कर ली और अब वह पिता भी बन चुका था। इस दौरान वह धीरे-धीरे किन्नर से दूर हो गया जिसके बाद किन्नरों को यह जानकारी मिली।

हंगामा और पुलिस की कोशिश

शनिवार की रात किन्नर रोशनी और उसके साथियों ने युवक के घर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। किन्नर चाहते थे कि युवक उनके साथ जाए लेकिन युवक के परिवार ने इसका विरोध किया। इस हंगामे को देख किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की लेकिन किन्नर युवक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

युवक को 10 दिन किन्नर के साथ रहना पड़ा

मामला बढ़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया। इस समझौते के तहत युवक को अपनी पत्नी के साथ 20 दिन और किन्नर के साथ 10 दिन रहना था। पुलिस के पक्ष में यह समझौता हुआ जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए।

बता दें कि यह मामला एक ओर चौंकाने वाली स्थिति को उजागर करता है जहां सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों के बीच किन्नर समुदाय की भूमिका को लेकर विवाद पैदा हुआ है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts