Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंटरव्यू दे रही थी महिला नेता, अनजान शख्स आया और kiss करके भाग गया; वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

अगस्त 23, 2023
GridArt 20230823 115941224 scaled

अमेरिका के ब्रुकलिन में एक महिला नेता के साथ इंटरव्यू के दौरान जो कुछ भी हुआ वह काफी हैरान कर देने वाला था। CBSNewYork के लिए काम करने वाली रिपोर्टर हन्ना क्लिगर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में CBSNewYork को काउंसिलवुमन इंटरव्यू दे रही है। इस काउंसिलवुमन का नाम इन्ना वर्निकोव है और ये ब्रुकलिन शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं।

अचानक आया शख्स और किस कर भाग गया

CBSNewYork की जर्नलिस्ट हन्ना क्लिगर ब्राइटन बीच में ब्रुकलिन की काउंसिलवुमन इन्ना वर्निकोव से इंटरव्यू ले रही थी। तभी अचानक से एक अनजान शख्स ने इन्ना वर्निकोव (काउंसिलवुमन) के साथ ऐसी गंदी हरकत कर देता है जिसके बाद काउंसिलवुमन इन्ना वर्निकोव को गुस्सा आ जाता है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि रिपोर्टर हन्ना से एक सवाल पूछती है तभी टोपी पहने एक शख्स काउंसिलवुमन के पास आकर खड़ा हो जाता है और वह इन्ना वर्निकोव की गालों पर चूमकर चला जाता है।

मैं इस तरह के प्यार का उम्मीद नहीं करती

शख्स के इस हरकत से काउंसिलवुमन बहुत नाराज हो जाती है और वह चिल्लाते हुए उस शख्स को अपशब्द कहती है। यह देख रिपोर्टर हन्ना क्लिगर हैरान रह गई। इसके बाद शख्स पीछे मुड़ता है और काउंसिलवुमन को देखकर मुस्कुराता है। इस घटना के वीडियो को काउंसिलवुमन इन्ना वर्निकोव ने ट्विटर पर शेयर किया और कहा- “मैं अपने वोटर्स से इस तरह के प्यार की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करती।” इसके अलावा रिपोर्टर हन्ना क्लीगर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading