समोसा खरीदने के बहाने पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हूई महिला, सुल्तानगंज की घटना

20231103 135835

ससुराल से विदाई कराकर दिल्ली लेकर जाने के लिए सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पति को समोसा खरीदने के बहाने पत्नी रफूचक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन चौक पर पति को रोते-बिलखते देख लोगों की भीड़ जुटी तो पता चला कि बांका जिले के बेहलर निवासी पीड़ित पति मनीष कुमार की शादी सुल्तानगंज के कटहरा गांव की रहने वाली विभा से हुई है। विभा को साथ लेकर पति पहले अपने गांव आया था। इसके बाद उसे दिल्ली ले जाने के लिए साथ लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां ट्रेन आने के पहले विभा समोसा खरीदने के बहाने दुकान पर गई। इस दौरान पति स्टेशन पर समान की रखवाली करने लगा।जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो पति बेचैन हो गया। खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिला तो उसने पत्नी को फोन लगाया। पत्नी ने कॉल रिसीव कर बोली कि तुम्हारे साथ हमको नहीं जाना है। तुमसे मेरी जबरन शादी कर दी गई थी। मैं अपने प्रेमी के साथ जारही हूं। तुमसे अब हमें कोई लेना-देना नही है । पत्नी की बात सुनते ही पति स्टेशन चौक पर फूट-फूट कर रोनेलगा। इस दौरान आने जाने वाले लोगों से पत्नी को वापस ला देने की गुहारलगाते रहा। मौके पर थाने से पहुंची

पुलिस ने युवक से पूछताछ की।

पुलिस ने युवक को समझा घर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक ने लिखित शिकायत नहीं दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.