महिला थानाध्यक्ष ने वकील को दी धमकी

IMG 7839 jpegIMG 7839 jpeg

जमुई में एक वकील ने जमुई की SC/ST थाना प्रभारी ब्यूटी कुमारी पर धमकी देने और जेल में ठूस देने का आरोप लगाया है। दरअसल जमुई सिविल कोर्ट के वकील गरीब गिरी गोस्वामी एक SC/ST मामले की पैरवी कर रहे थे और इसी मामले में समझौता का पिटिशन भी इनके द्वारा माननीय न्यायालय में दायर किया गया है। इसी केस में अनुसंधानकर्ता खुद SC/ST थाना प्रभारी है। इसी मामले को लेकर मैडम ने वकील साहब को खूब हड़काया। यह धमकी दी कि थाने में आकर गवाही दो नहीं तो जेल में ठूस देंगे।

पीड़ित वकील ने इस मामले को लेकर जमुई एसपी चंद्रप्रकाश को लिखित आवेदन दिया है और अविलंब करवाई की मांग की है। मामला यही नहीं रुका है अधिवक्ता संघ ने भी इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है और संघ के सचिव अमित भालोटिया ने भी जमुई एसपी से पत्र लिखकर कारवाई की मांग की है। आपको मालूम होगा कि कुछ दिनों पहले भी इसी महिला अधिकारी पर एक पीड़ित का केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच जारी है।

इस बात को लेकर भी महिला अधिकारी ब्यूटी कुमारी की खूब फजीहत हुई थी। अब देखना लाजिमी होगा कि लगातार लग रहे आरोपों के बाद क्या जमुई एसपी कोई ठोस कारवाई करेंगे या फिर से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। बहरहाल जमुई में पुलिसिंग की स्थिति बेहद सामान्य है कुछ मामलों को छोड़कर बहुत ऐसे मामले है जिसमें अभी तक जमुई पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। ऐसे में जमुई पुलिस कप्तान के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी आ गई है और आमलोग उनकी तरफ ही टकटकी लगाए बैठे है। यह कह रहे हैं कि हुजूर कुछ कीजिए नहीं तो जिले का बंटाधार हो जाएगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp