Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

देवर की शादी के लिए सामान खरीदकर घर लौट रही थी महिला, सड़क हादसे में गई जान

GridArt 20240208 105936334

बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. मोहनपुर थाना क्षेत्र के माड़र गांव के राजू शर्मा अपनी पत्नी, बहन और 3 वर्षीय भांजे को लेकर बाराचट्टी से घर को वापस लौट रहे थे. राजू शर्मा के भाई की शादी थी. राजू शर्मा की पत्नी ने अपने देवर के लिए सामानों की खरीदारी की थी और सभी बाइक से घर की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में एक पिकअप की चपेट में बाइक आ गई।

गया सड़क हादसे में महिला की मौत : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार रही राजू शर्मा की पत्नी कुंती देवी (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर में छायी खुशियां मातम में बदल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

गुरुवार को मृतका के देवर का था तिलक : बताया जाता है कि महिला के देवर का गुरुवार का तिलक आगमन और फिर शादी थी. इसी को लेकर सामानों की खरीदारी कर कुंती देवी लौट रही थी. इस बीच यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई. फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लगातार हो रही घटनाएं : बता दें कि, आए दिन बिहार में रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. सरकार द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. बावजूद इसके हादसों में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरी है कि सजग रहें।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading