सामान देने से मना करने पर महिला दुकानदार की हत्या, बीच-बचाव करने आए बेटे पर भी किया रॉड से प्रहार

GridArt 20230610 170714718

बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दुकानदार की हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बीच-बचाव करने आए बेटे पर भी किया रॉड से प्रहार
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मोरिया गांव निवासी रामानंद प्रसाद की पत्नी और दुकानदार धनवंती देवी (65) के घर पर देर रात को गांव निवासी रघुनंदन कुमार, सागर कुमार एवं विनय कुमार राशन का कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे। दुकान बंद हो गई थी, जिसके कारण धनवंती देवी ने बोला कि रात में समान नहीं मिल सकता है, कल सुबह आईएगा। इस बात को लेकर नोक-झोंक हुई और वे लोग दोबारा कुछ गांव के लोगों के साथ पहुंचे और धनवंती देवी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उस दौरान बीच-बचाव करने उसका पुत्र उमेश प्रसाद पहुंचा तो उसके ऊपर भी रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना में धनवंती देवी की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।

घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।