खबर उत्तर प्रदेश की है, जहां बस ड्राईवर ने बीमार महिला को रास्ते में ही उतारकर चला गया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। दरअसल घटना के वक्त महिला बस में बैठी थी। यूपी के अमरोहा डिपो की रोडवेज बस में तिलहर से फरीदपुर तक का टिकट लेकर बैठी महिला की नाक से खून निकलने लगा और उसकी तबियत हद से ज्यादा बिगड़ने लगी। इस पर बस ड्राइवर ने उसे फरीदपुर से पांच किमी पहले ही हाईवे के ढाबे पर उतार दिया और बस लेकर चला गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला बस से उतरते ही बेहोश हो गई। महिला को बेहोश देख आसपास के लोग आनन- फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही महिला के पास से मिले टिकट से उसके गंतव्य का पता चला।
ब्रेन हेमरेज से हुई महिला की मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे फरीदपुर से पांच किलोमीटर पहले हाईवे पर गोविंद ढाबे के पास एक बस रुकी और बस से एक महिला उतरी , बस से उतरते ही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। उसकी नाक से खून बह रहा था। आसपास के लोग महिला को सीएचसी अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज से महिला की मौत होने की आशंका जताई है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक ने बस रोकी और महिला को उतारकर वहां से बस भगा ले गया। ढाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई।