मोतिहारी। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लिए रविवार को मोतिहारी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि सत्ता में आने के एक माह के भीतर वे माई बहिन मान योजना लागू कर सूबे की महिलाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपये सम्मान राशि देंगे। साथ ही, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ कर देंगे। सूबे के लोगों को प्रतिमाह दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
70वीं बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि छात्रों का आंदोलन गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। कुछ लोग चेहरा चमकाने के लिए छात्रों को गांधी मैदान ले गए और आंदोलन की दिशा मोड़ दी। आंदोलन को कुचलने की साजिश रची गयी। प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि वैनिटी वैन में चलने वाला एक्टर एक्टिंग कर रहा है।डायरेक्टर कौन है, सब लोग जान रहे हैं। कहा कि उनका शुरू से छात्रों को नैतिक समर्थन रहा है और आगे भी रहेगा।