बहुत जल्द बिहार में वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जानें डेट और टीम के नाम

IMG 8312

बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है. राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने शुरू हो गए हैं. एशियन वूमेन्स हॉकी चैंपियनशिप के बाद अब बिहार में वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. राजगीर स्थित स्पोर्ट्स अकादमी में ही वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे. 14 देश की टीम खेलने के लिए आएंगी और खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम स्टाफ के रहने ठहरने और खाने का प्रबंधन राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी में ही किया जाएगा.

एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष पहुंचे बिहार:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण ने बताया कि रविवार की शाम एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ अब्बास खजेश अवरसे और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी गहलोत से खेल प्राधिकरण के उनके ऑफिस में मुलाकात हुई. 2 घंटे की इस मुलाकात में साल 2025 में आयोजित होने वाले वुमेन कबड्डी वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा हुई.

“2025 मार्च महीना में वर्ल्ड कप वुमेन कबड्डी का आयोजन किया जाएगा. 14 देश की टीम में भाग लेंगी. इसमें एशियन देश के आठ देश की टीम और बाकी 6 देश में यूरोप, साउथ अफ्रीका, साउथ अमेरिका और पोलैंड भी शामिल होंगे. इस संबंध में यह विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया है कि यह आयोजन राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल में आयोजित किए जाएंगे. यहां 5000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.” -रविंद्रन संकरण, महानिदेशक, BSSA

जल्द साइन होगा एमओयू: रविन्द्रन संकरण ने बताया कि मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया है कि जितने भी टीमें आ रही हैं, सबको राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के हॉस्टल में ही अकोमोडेशन का प्रबंध होगा. यानी यहीं पर इनके रहने और खाने का प्रबंध होगा. प्रैक्टिस और गेम्स भी यहीं पर आयोजित किए जाएंगे. इस संबंध में जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा. उसके बाद कार्यक्रम की विस्तारित सूचना दी जाएगी. एमओयू साइन के बाद मैच के प्रोग्राम की जानकारी भी दी जाएगी.

ये देश होंगे शामिल: संभावित भागीदार देश में भारत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान (अभी पुष्टि नहीं ) ईरान, पोलैंड, अर्जेंटीना, 02 दक्षिण अफ्रीकी देश, इंडोनेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड की टीम भाग लेगी. मार्च मही ने खेल का आयोजन किया जाेगा. हालांकि अभी तारीख कंफर्म नहीं हुआ है. एमओयू साइन होने के बाद फैसला लिया जाएगा.