15 दिसंबर तक पूरा होगा झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Trains

झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड के दोहरीकरण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा होगा। इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। परिचालनिक सुगमता के लिए बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य के मद्देनजर नान इंटरलाक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:

🔸 निरस्तीकरण :

  1.  सिंगरौली/शक्तिनगर से 09 से 12 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 13346/13344 शक्तिनगर/ सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  2.    वाराणसी से 08 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 13343/13345 वाराणसी- सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  3.    आनन्द विहार टर्मिनस से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  4.    सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  5.    जयनगर से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  6.    नई दिल्ली से 09 एवं 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  7.    सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  8.    दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  9.    उधना से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  10.    दानापुर से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  11.    जम्मूतवी से 08 एवं 11 दिसंबर को चलने वाली 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

  12.    धनबाद से 10 दिसंबर को खुलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

🔸 मार्ग परिवर्तन: 

  1.  लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 08, 09 एवं 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव नैनी जं., प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  2.    अहमदाबाद से 08 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोउ, वाराणसी, काशी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

  3.    एर्नाकूलम से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22669 एर्नाकूलम-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

  4.    जयनगर से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, ज्ञानपुर, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

  5.    पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव काशी, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

  6.    पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22670 पटना जं.-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

🔸 शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन: 

  1.    हावड़ा से 07 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस में शार्ट टर्मिनेेट होगी। यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

  2.    प्रयागराज रामबाग से 08 से 12 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।