भागलपुर भोलानाथ पुल रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य हुआ प्रारंभ; यातायात पुलिस ने रूट का किया बदलाव

1200 675 19721239 687 19721239 1696862148963

भागलपुर में भोलानाथ व बौंसी रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा एवं 8.5 मीटर चौड़ा यानी 2 लाइन आरोबी बनेगा इस आरोबी का निर्माण टेंडर के निर्माण अधीन दर 97 करोड़ के करीब 11% कम दर पर 86 करोड़ से बनना प्रारंभ हो गया है, इस कार्य के प्रारंभ होने से किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए इस रूट से आने-जाने वाले लोगों के लिए पाबंदी लगा दी गई है।

भागलपुर के भोलानाथ पुल के तरफ से आने जाने वालों के लिए एक बड़ी सूचना है अब भोलानाथ फुल निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है जिसकी पीलिंग शुरू हो गई है जिसको लेकर यातायात पुलिस ने एक तरफ से दूसरे तरफ आने-जाने वालों के लिए सभी वाहनों के प्रवेश में रोक लगा दी है चार पहिया वाहन ऑटो रिक्शा ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल भी इस रूट से अब नहीं आ जा पाएंगे.

वहीं यातायात डीएसपी ने कहा कि शहर वालों को ज्यादा परेशानी नहीं हो इसके लिए भोलानाथ फूल के नजदीक से जो लूप लाइन है उसे लोग आना-जाना कर सकते हैं पैसा इसलिए किया गया है कि कार्य प्रगति से प्रारंभ हो चुका है फीलिंग का काम शुरू हो गया है किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए यह ठोस कदम उठाया गया है ।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.