सहारनपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव चौबारा में मोबिन के खेत से मिट्टी खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। सिक्कों पर फारसी भाषा में लिखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 49 सिक्के कब्जे में ले लिए तथा एसडीएम और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी है।
खेत समतल करने के लिए हो रही थी खुदाई
गांव चौबारा निवासी मोबीन पुत्र महबूब का नौसरहेड़ी के निकट करीब ढाई बीघा खेत है। खेत काफी ऊंचा-नीचा है। उसने खेत को समतल करने का ठेका गांव के ही जीशान पुत्र खुर्शेद को दिया था। जीशान खेत के ऊंचे स्थान से फावड़े से मिट्टी खुदाई कराकर ट्रैक्टर से मिट्टी उठा रहा था।
इसी दौरान एक गुल्लक नुमा पात्र मिला। मजदूरों ने इसे कौतूहलवश फोड़कर देखा तो इसमें चांदी जैसी धातु के सिक्के मिले। पहले तो मिट्टी खुदाई कर रहे तीन मजदूरों व ठेकेदार ने सिक्कों को आपस में बांटने की बात रखी, लेकिन जीशान ने सिक्के बांटने से मना कर दिया तो उन्होंने यह बात अन्य लोगों को भी बता दी।
मजदूरों ने खोद डाला खेत
कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंच गए। मजदूरों ने खेत में आसपास दूसरी जगह भी खुदाई की, लेकिन और कुछ बरामद नहीं हुआ।
गांव चौबारा में खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं। सिक्कों की जांच के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है। टीम के आने तक सिक्कों को ट्रेजरी में रखवाया जाएगा।
–मानवेंद्र सिंह, एसडीएम बेहट
खेत मालिक ने पुलिस को दी सूचना
खेत मालिक मोबिन ने फतेहपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर थाने में जमा करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। सिक्कों में से कुछ पर फारसी भाषा में मुगल बादशाह शाहजहां और मोहम्मद शाह के बारे में लिखा है। इनमें से कुछ पर हिजरी सन् 1035 दर्ज है।
अन्य सिक्के भी मुगल काल के चांदी के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 49 सिक्कों की बरामदगी के बारे में एसडीएम बेहट और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है।