Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर,बांका और नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2023 #BJP Bhagalpur
20231109 181626

भागलपुर बांका और नवगछिया के कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने लोगों तक केंद्र की योजनाओं के बारे में बताने की कही बात

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भागलपुर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने भागलपुर बांका और नवगछिया के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला में शिरकत कियाा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर श्वेता सिंह व श्वेता सुमन ने कीी।

मंच संचालन दिलीप निराला व कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। इस कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था से ही गांव का विकास संभव है। जब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा इसलिए केंद्र की योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताया जाए।उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

वहीं दूसरे सत्र में विधान पार्षद डॉक्टर एनके यादव ने पंचायत को मजबूत करने के लिए पार्टी की ओर से किए गए कार्यों पर प्रकाश डालाा।

तृतीय सत्र में क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ने मुद्दों को खड़ा करने पर जोर देते हुए कहा कि यह प्लानिंग की जगह है हमें अपना विजन भी गांव के लोगों को बताना पड़ेगा और आगे बढ़ना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर बांका और नवगछिया के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *