World Cup 2023: एक और उलटफेर कर सकता है अफगानिस्तान! अब न्यूजीलैंड को रहना होगा सावधान

GridArt 20231018 122715145

अफगानिस्तान एक और उलटफेर की ओर कदम बढ़ा सकता है। आज आईसीसी विश्व कप का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ गई है। कीवी सेना को डर सता रहा है कहीं उसके साथ भी खेल न हो जाए। अफगानिस्तान ने जिस कदर इंग्लैंड के साथ उलटफेर कर दिया था, कहीं यह न्यूजीलैंड के साथ भी न हो जाए। यह मुकाबला चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है।

स्पिनरों के लिए मददगार है चेपौक ग्राउंड

आखिस्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत भी है, ऐसे में न्यूजीरी बार इसी विश्व कप में जब चेपौक के मैदान पर मुकाबला हुआ था, तो स्पिनर का जादू चला था। इससे साफ है कि यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। अफगानिस्तान की लैंड को संभलकर रहने की जरूरत है। कहीं, ऐसा न हो जाए कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड का भी समीकरण बिगाड़ दे। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाकर सभी को हैरान कर दिया था। अब अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के साथ भी उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।

कमजोर पड़ गई है कीवी टीम

अगर हम दोनों पक्षों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार के रूप में दिखाई दे सकता है, लेकिन अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी की ताकत उन्हें चेपॉक में बढ़त दिलाएगी। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर बरस सकती है। केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद कीवी टीम पहले से थोड़ी कमजोर हो गई है, ऐसे में उलटफेर कर आ रही अफगानिस्तान कीवी टीम पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि न्यूजीलैंड इस विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन से गुजर रही है। कीवी टीम विश्व कप के लगातार तीनों मैच जीतकर अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी दमदार होने वाला है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.