World Cup 2023: बांग्लादेश को हराने के बाद क्या अब सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी पाक टीम? क्या हैं समीकरण
विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचित हो चली है। 31 अक्टूबर को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया जिसके बाद पाक टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीदें जिंदा हुई है। हालांकि, पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक पहुंचनी इतना आसान नहीं है बाबर आजम की टीम को अब अपनी बड़े मार्जन से जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों की हार के लिए भी दुआं करनी होगी। फिलहाल पाक टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और टॉप-4 की टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी।
पाक टीम को जीतने होंगे सभी मैच
इस टूर्नामेंट में अगर पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसको सबसे पहले अपने बाकी के बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान टीम के अगले दो मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ होंगे। अगर इन दोनों में से पाक टीम एक भी मैच हार जाती है तो वो सेमीफाइनल रेस से बिल्कुल बाहर हो जाएगी।
ऐसे पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में पाक टीम
पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने की उम्मीदें दूसरी टीमों के मैच रिजल्ट पर भी टिकी है। सबसे पहले बात करें श्रीलंका की तो, अगर श्रीलंका की टीम अगर अपने तीनों मैच जीत जाए और उसका नेट रनरेट पाकिस्तान से कम हो या फिर श्रीलंका की की टीम एक मैच हार जाए तो पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ सकते हैं। हालांकि, श्रीलंका के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने उतना आसान नहीं है। श्रीलंका टीम को अपने अगले मुकाबले भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीमों के साथ खेलने हैं।
वहीं दूसरी तरफ अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने बाकी बचें तीनों मैच हार जाती है तो पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी, लेकिन ये काफी मुश्किल है। क्योंकि न्यूजीलैंड काफी शानदार प्रदर्शन फॉर्म में और कीवी टीम के अगले मुकाबले साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.