World Cup 2023. प्रिंस गिल और किंग कोहली के बाद अय्यर ने बिखेरी चमक, श्रीलंका के खिलाफ भारत ने खड़ा किया रन का पहाड़

GridArt 20231102 183358146

वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान शुभमन गिल और विराट विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए। विपक्षी टीम को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उन्हें निर्धारित ओवरों में 358 रन बनाने होंगे।

गिल और कोहली ने बिखेरी चमक:

मैच के दौरान किंग कोहली और प्रिंस गिल ने अपनी जमकर चमक बिखेरी। पारी का आगाज करते हुए जहां शुभमन गिल 92 गेंद में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं विराट कोहली ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 93.61 की स्ट्राइक रेट से 88 रन का योगदान दिया। फैंस को उम्मीद थी कि वह आज अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

गिल और कोहली के बाद श्रेयस अय्यर का धमाका:

शुरूआती ओवरों में गिल और कोहली के बाद आखिरी के ओवरों में श्रेयस अय्यर का धमाका देखने को मिला। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंद में 146.42 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की ताबतोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले।

रोहित-राहुल और सूर्य हुए फ्लॉप:

श्रीलंका के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रोहित दो गेंद में महज चार रन बना पाए। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 19 में 21 और सूर्य ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नौ गेंद में 12 रन का योगदान दिया।

दिलशान मदुशंका ने चटकाए पांच विकेट:

भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। मदुशंका के अलावा टीम के लिए दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट चटकाए। उनके शिकार केएल राहुल बने।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts