World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! ये आंकड़े बढ़ा रहे हैं टेंशन

GridArt 20231110 201302136

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंच चुकी हैं। चौथे स्थान पर लगभग-लगभग न्यूजीलैंड ने कब्जा कर लिया है। हालांकि, अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में हैं लेकिन उनकी उम्मीदें ना के बराबर हैं। यानी टीम इंडिया एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतर सकती है। यह मैच होगा 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में। इस मैच के जहां समीकरण लगभग बन चुके हैं, वहीं फैंस के मन में एक डर भी पैदा हो गया है। सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड एक बार फिर से टीम इंडिया के सामने होगा।

ये आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

खासतौर से 2019 की हार का जख्म फैंस के दिलों में फिर से चिंता और तनाव पैदा कर रहा है। उसका कारण सिर्फ यह डर नहीं बल्कि वो आंकड़े भी हैं जब-जब भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी नॉकआउट में आमना-सामना हुआ है। टीम इंडिया कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में नहीं हरा पाई है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, उम्मीद है आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को भी हराकर टीम अजेय बनकर सेमीफाइनल में उतरेगी।

कब-कब ICC नॉकआउट में भिड़े भारत और न्यूजीलैंड?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक कुल तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में भिड़ी हैं और हर बार जीत न्यूजीलैंड को मिली है। आइए देखते हैं तीनों मैचों में क्या रहा था रिजल्ट:-

  1. चैंपियंस ट्रॉफी 2000- फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया
  2. 2019 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया
  3. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप- फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया

20 साल बाद जीता भारत

हालांकि, इस टूर्नामेंट के लीग मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर आई है। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता था। वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। इससे पहले 2003 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था। जहां यह इंतजार खत्म हुआ। वहीं अब उम्मीद है कि टीम इंडिया आईसीसी नॉकआउट के भी इस मिथक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ देगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts