World Cup 2023: विश्व कप के बीच शमी की पत्नी हसीन जहां की रील्स हो रही वायरल, फैंस बोले- ‘भाई पिघलना मत’
वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी को टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन जब मिली तो हर किसी की जुबां पर शमी का नाम हो गया। वजह है उनका लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना।
जहां एक तरफ शमी विश्व कप में बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील्स बना रही है। उनकी कई रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बीच अब फैंस शमी को सलाह दे रहे हैं भाई पिघलना मत।
फैंस की शमी को सलाह
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है वो शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं लेकिन आजकल हसीन जहां रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रही है। हसीन जहां की एक-दो रील्स काफी वायरल हो रही है। एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हसीन जहां की रील्स शेयर करके लिखा मोहम्मद शमी भाई पिघलना नहीं है फाइनल पर फोकस करना है। अक्सर मीडिया के सामने हसीन जहां पति मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती है।
@MdShami11 भाई पिघलना एकदम नहीं है। फाइनल पे फोकस कीजिए। ये बंगालन काला जादू के फ़िराक में है। ये है शमी भाई की बीवी#MohammedShami #HasinJahan #cricketer #finalmatch2023 pic.twitter.com/qB50xCGS8W
— Md Shamim Akhtar (@mdshamimakhtar_) November 16, 2023
विश्व कप में चला शमी का जादू
बता दें, विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक शमी टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विश्व कप 2023 के 6 मैचों में शमी अभी तक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी अभी तक शमी ही है। सेमीफाइनल में शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे अब फाइनल में एक बार फिर टीम को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.