Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: विश्व कप के बीच शमी की पत्नी हसीन जहां की रील्स हो रही वायरल, फैंस बोले- ‘भाई पिघलना मत’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 113131872

वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी को टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन जब मिली तो हर किसी की जुबां पर शमी का नाम हो गया। वजह है उनका लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना।

जहां एक तरफ शमी विश्व कप में बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील्स बना रही है। उनकी कई रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बीच अब फैंस शमी को सलाह दे रहे हैं भाई पिघलना मत।

फैंस की शमी को सलाह

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है वो शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं लेकिन आजकल हसीन जहां रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रही है। हसीन जहां की एक-दो रील्स काफी वायरल हो रही है। एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हसीन जहां की रील्स शेयर करके लिखा मोहम्मद शमी भाई पिघलना नहीं है फाइनल पर फोकस करना है। अक्सर मीडिया के सामने हसीन जहां पति मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती है।

विश्व कप में चला शमी का जादू

बता दें, विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक शमी टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विश्व कप 2023 के 6 मैचों में शमी अभी तक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी अभी तक शमी ही है। सेमीफाइनल में शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे अब फाइनल में एक बार फिर टीम को उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *