Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी इंजर्ड! प्रैक्टिस सेशन में लगी चोट, क्या है ताजा अपडेट

BySumit ZaaDav

नवम्बर 9, 2023
GridArt 20231109 155442561

भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में लगातार आठ मैच जीतकर एकमात्र अजेय टीम बनी है। रविवार 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका को भी बुरी तरह पीटने के बाद टीम ने नंबर एक स्थान कब्जा लिया था। पर टीम अभी अपने उपकप्तान और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्यी की चोट से उभर नहीं पाई है। हार्दिक के बिना हालांकि, टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा है लेकिन उनके ना होने से टीम बैलेंस चिंता का विषय रहता है। इसी बीच बुधवार को टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी मिली।

किसे लगी चोट?

दरअसल भारतीय टीम को 12 नवंबर रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। उस मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। इस सत्र में जसप्रीत बुमराह ने जमकर पसीना बहाया और अपनी तीखी शॉर्ट पिच गेंदों से बल्लेबाजों को कड़ा अभ्यास करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान उनकी एक गेंद पर टीम इंडिया कै वैकल्पिक विकेटकीपर और ओपनर ईशान किशन चोटिल हो गए। किशन के पेट में एक गेंद लगी और वह गिर गए।

क्या है ताजा अपडेट?

अगर ताजा अपडेट की बात करें तो चोट लगने के बाद ईशान तुरंत मैदान पर ही लेट गए। इसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया और वह थोड़ी देर बाद सही भी नजर आए। उनकी इस चोट को हालांकि, गंभीर नहीं बताया गया है। लेकिन हार्दिक के दर्द से गुज रहे टीम मैनेजमेंट की सांसें कुछ देर के लिए जरूर अटक गई होंगी। ईशान ने वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मुकाबले बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। उस वक्त शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे। गिल की वापसी के बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *