World Cup 2023: अश्विन की होगी वर्ल्ड कप में वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों में बताया, जानें क्या कहा
भारत के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप में बैक करने वाले हैं। अश्विन को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाना बड़ा सवाल बना हुआ था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया फिर भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया था।
बैकअप के रूप में अश्विन असरदार गेंदबाज
रोहित शर्मा ने आज यानी मंगलवार को कहा कि रोहित शर्मा ने कहा कि हम अश्विन की क्लास और अनुभव को छीन नहीं सकते। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास कुछ अच्छे बदलाव हैं। अगर मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि विश्व कप के लिए बैकअप तैयार हैं। इससे साफ है कि रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी रोहित ने ये नहीं कहा है कि अश्विन को जरूर टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि हमारे पास बैकअप के रूप में अश्विन जैसे असरदार गेंदबाज हैं।
अश्विन में मेंटर बनने की क्षमता
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऐरोन फिंच ने भी अश्विन को लेकर ये कहा था कि उनको वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करना आश्चर्य की बात है। अश्विन के अंदर ये काबिलियत है कि वह टीम का मेंटर भी बन सकते हैं, लेकिन उन्हें टीम में ही शामिल नहीं किया गया, यह काफी चौंकाने वाली बात है। इस कड़ी में रोहित का यह बयान अश्विन के लिए राहत देने वाली बात है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.