आईसीसी वनडे विश्व कप को लेकर फैंस में खूब क्रेज देखा जा रहा है। विश्व कप के हर एक मुकाबले में एक से एक रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत भी इस विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। भारत ने अपने विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबला हरा दिया था। इसके बाद भारत ने दूसरे मुकाबले में भी अपनी जीत बरकरार रखते हुए अफगानिस्तान को धूल चटा दिया है। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
फैंस ने लगाए इंडिया-इंडिया के भी नारे
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप का दसवां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए भारी तादाद में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के फैंस पहुंच रहे हैं। इस मुकाबले के दौरान ही एक ऐसा वाक्या घटित हुआ, जिसे देख भारत के लोग काफी खुश हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई समर्थक ने स्टेडियम के बाहर जय श्री राम के नारे लगाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारत माता की जय और वंदे मातरम के भी नारे लगाए हैं। फैंस ने जमकर इंडिया…इंडिया… के जयकारे लगाए हैं।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर भारत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर विश्व कप का मैच खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर 2 अंक प्राप्त कर लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अभी भी विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश कर रहा है। इसके बाद भारत ने दूसरा मैच भी अपने नाम कर विश्व कप ट्रॉफी के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है। दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारत विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराज है।