Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: एक टीम पर बड़ा खतरा, आखिरी लीग मैच खेले बिना हो जाएगी बाहर! पाकिस्तान को मिलेगा सीधा फायदा

BySumit ZaaDav

नवम्बर 8, 2023
GridArt 20231108 190201461

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम-4 में एंट्री कर ली। अब बचा है सिर्फ एक स्थान जिस पर कब्जा करने के लिए रेस में हैं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान। कीवी टीम 9 नवंबर गुरुवार को अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। एक वक्त लग रहा था कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना लेगी। लेकिन पिछले चार मैच लगातार हारकर उसके समीकरण पलट गए।

बारिश बनी खतरा

अब गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले कीवी टीम के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड की टीम हार गई थी। अब एक बार फिर बारिश इस टीम का खेल बिगाड़ सकती है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहा है। बेंगलुरू में बारिश का कहर जारी है। इस मैच के दौरान भी लगभग पूरे समय बारिश के 50 प्रतिशत आसार बने ही रहेंगे। अगर मुकाबला हुआ भी तो उसकी आंख-मिचौली जारी रहेगी। ऐसे में यह मैच भी धुल सकता है जिसके बाद कीवी टीम को 1 अंक से ही संतोष करना पड़ेगा।

गंवा सकती है सेमीफाइनल का टिकट

इससे श्रीलंका को तो कुछ नुकसान नहीं होगा लेकिन न्यूजीलैंड अपना आखिरी लीग मैच पूरा खेले बिना ही सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है। आपको बता दें कि सेमीफाइनल की आखिरी टीम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में से ही एक होगी। इनमें से जिसके 10 अंक होंगे और बाकी दोनों से नेट रनरेट अच्छा होगा वही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाएगा। पर अगर न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक अंक मिला तो वो बाहर हो जाएगी। यानी यह मैच कीवी टीम को हर हाल में जीतना होगा।

पाकिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले

ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के साथ फिर से बारिश ने खेल किया और मैच पूरा नहीं हुआ। इस कंडीशन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पास टिकट टू सेमीफाइनल हासिल करने का मौका होगा। पाकिस्तान अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलेगी, जिसे हराना बाबर की सेना के लिए आसान हो सकता है। जबकि अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर न्यूजीलैंड का मैच धुला तो अफगानिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *