Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023 : टीम इंडिया में बिहार के ईशान किशन को किया गया शामिल, देखिये लिस्ट

BySumit ZaaDav

सितम्बर 6, 2023
GridArt 20230906 124324764

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, चहल-अश्विन का कटा पत्ता : वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। बीसीसीआई ने दोपहर 1:30 बज एक मीटिंग के बाद 15 सदस्यीय वाली टीम की घोषणा की।

भारत की स्क्वॉड में प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को छोड़कर उन सभी खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप टीम में जगह मिली है जिन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था।

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि सभी 10 टीमों को आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान 5 सितंबर तक करना था और भारत ने आखिरी दिन ही ये एलान किया।

ODI World Cup 2023 के लिए भारत की टीम इस प्रकार-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल (विकेटकीपर)।

ODI World Cup 2023: आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का कटा पत्ता

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया है। इन दोनों प्लेयर्स को एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी। ऐसे में वनडे विश्व कप टीम से इन दोनों प्लेयर्स को ड्रॉप करने के फैसले के बाद हर कोई हैरान है।

ODI World Cup के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्‍टूबर, भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया – चेन्‍नई

11 अक्‍टूबर, भारत बनाम अफगानिस्‍तान – दिल्‍ली

15 अक्‍टूबर, भारत बनाम पाकिस्‍तान – अहमदाबाद

19 अक्‍टूबर, भारत बनाम बांग्‍लादेश – पुणे

22 अक्‍टूबर, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्‍टूबर, भारत बनाम इंग्‍लैंड – लखनऊ

2 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – मुंबई

5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

11 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – बेंगलुरु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *