ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला आज यानी आठ अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारू टीम के खिलाफ जारी इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका देकर कंगारू टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। बुमराह ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को अपना शिकार बना लिया है। मार्श शून्य के स्कोर पर चलते बने हैं। कोहली ने मार्श का शानदार कैच लपका।
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
मिशेल मार्श को आउट करते ही जसप्रीत बुमराह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 29 वर्षीय बुमराह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले वर्ल्ड कप में कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर आउट नहीं कर पाया था।
फ्लॉप रहे मिशेल मार्श
भारत के खिलाफ मिशेल मार्श का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल छह गेंदों का सामना किया। इस बीच बिना खाता खोले मार्श बुमराह के शिकार हो गए हैं। मार्श का शानदार कैच विराट कोहली ने पकड़ा।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए खास बने कोहली
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में किंग कोहली भी अपने नाम एक खास उपलब्धि जोड़ने में कामयाब हुए हैं। वह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बतौर फिल्डर भारत के लिए सबसे अधिक कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास मामले में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले को पछाड़ा दिया है, जिन्होंने 14 कैच लिया था।